पैसिफिक मॉल प्रबंधन को संशोधित नोटिस जारी, कभी भी हो सकता है सील
पैसिफिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का पैसिफिक मॉल कभी भी सील हो सकता है। शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन ने पैसिफिक प्रबंधन से जुर्माना समेत हाउस टैक्स की 4.49 करोड़ रुपये की वसूली का संशोधित नोटिस जारी किया है। ऐसे में निगम की ओर से जुर्माना वसूलने के लिए पैसिफिक मॉल की नीलामी करने की संभावना है। …