भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आउट परेड (पीओपी) की परेड देखने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश-विदेश से कई गणमान्य लोग, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी व जेंटलमैन कैडेटों के परिजन शुक्रवार को देहरादून पहुंच गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड का निरीक्षण कर पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेटों से सलामी लेंगे।
अफगानिस्तान, भूटान, तजाकिस्तान, मारीशस, श्रीलंका, नेपाल आदि देशों के अतिथि व वरिष्ठ सैन्य अधिकारी आईएमए पहुंच गए हैं। पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। आईएमए परिसर के अंदर चप्पे-चप्पे पर तैनात सेना के जवान सुरक्षा का दारोमदार संभाले हुए हैं।
जबकि अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है। सिर्फ पास धारकों को ही अकादमी परिसर में प्रवेश की इजाजत है। पासिंग आउट परेड के दौरान शनिवार सुबह छह बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-72 (चकराता रोड) से गुजरने वाला यातायात दोपहर तक प्रेमनगर व बल्लूपुर से पूरी तरह डायवर्ट रहेगा।
अफगानिस्तान, भूटान, तजाकिस्तान, मारीशस, श्रीलंका, नेपाल आदि देशों के अतिथि व वरिष्ठ सैन्य अधिकारी आईएमए पहुंच गए हैं। पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। आईएमए परिसर के अंदर चप्पे-चप्पे पर तैनात सेना के जवान सुरक्षा का दारोमदार संभाले हुए हैं।
जबकि अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है। सिर्फ पास धारकों को ही अकादमी परिसर में प्रवेश की इजाजत है। पासिंग आउट परेड के दौरान शनिवार सुबह छह बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-72 (चकराता रोड) से गुजरने वाला यातायात दोपहर तक प्रेमनगर व बल्लूपुर से पूरी तरह डायवर्ट रहेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी 40 मिनट तक देखा लाइट एंड साउंड शो
इंडियन मिलिट्री एकेडमी में शुक्रवार की शाम साउंड एंड लाइट शो का आयोजन किया गया। इस दौरान आईएमए का ऐतिहासिक चेटवुड भवन सतरंगी प्रकाश से जगमगा उठा। शो के जरिये अकादमी स्थापना से लेकर वर्तमान तक के सफर की झलक दिखाई गई। आईएमए में जेंटलमैन कैडेट्स को मिलने वाले सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही अकादमी के संरचनात्मक ढांचे में क्या बदलाव हुए। अतीत में अकादमी की तस्वीर कैसी थी और वर्तमान में कितनी परिवर्तित हुई है।
आजादी से पहले व आजादी के बाद आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड की शानो-शौकत में किस तरह बदलाव हुआ है, इसकी झलक भी साउंड एंड लाइट शो में दिखाई गई। इस दौरान 64 जूनियर कैडेट्स ने अपने सीनियर (पासिंग आउट बैच के कैडेट्स) को सैल्यूट कर अकादमी से विदाई दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी 40 मिनट तक शो का आनंद लिया। इस दौरान आईएमए के समादेशक ले. जनरल एसके झा, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल जीएस रावत समेत कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, विदेशी मेहमान व कैडेट्स के परिजन मौजूद रहे।
आजादी से पहले व आजादी के बाद आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड की शानो-शौकत में किस तरह बदलाव हुआ है, इसकी झलक भी साउंड एंड लाइट शो में दिखाई गई। इस दौरान 64 जूनियर कैडेट्स ने अपने सीनियर (पासिंग आउट बैच के कैडेट्स) को सैल्यूट कर अकादमी से विदाई दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी 40 मिनट तक शो का आनंद लिया। इस दौरान आईएमए के समादेशक ले. जनरल एसके झा, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल जीएस रावत समेत कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, विदेशी मेहमान व कैडेट्स के परिजन मौजूद रहे।
कैडेट्स के हैरतअंगेज करतब देख आश्चर्यचकित हुए लोग
इंडियन मिलिट्री एकेडमी में शनिवार को आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड से पहले शुक्रवार को जेंटलमैन कैडेट्स ने मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले शो में हैरतअंगेज करतब दिखाए। सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित मल्टी एक्टिविटी डिस्पले शो में हैरतअंगेज करतब देख दर्शक दीर्घा में बैठे लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। सेना के उच्चाधिकारियों के साथ ही तमाम गण्यमान्य लोगों व कैडेट्स के परिजनों ने दो घंटे तक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
पास आउट होने वाले कैडेट्स ने माइक्रो एयर लाइट क्रॉप्ट, घुड़सवारी, ट्रिक राइडिंग, रिंग फायर जंपिग, टेंट पेगिंग, पीईटी डिस्पले आदि साहसिक करतब दिखाकर शारीरिक व मानसिक संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बॉयो सेंसर डॉग स्क्वायड टीम का प्रदर्शन देख भी दर्शक गदगद् रहे। वहीं मराठा लाइट इंफ्रेंट्री की पांचवीं बटालियन की मलखंभ टीम ने भी शानदार साहसिक प्रदर्शन दिखाकर आश्चर्यचकित किया।
पास आउट होने वाले कैडेट्स ने माइक्रो एयर लाइट क्रॉप्ट, घुड़सवारी, ट्रिक राइडिंग, रिंग फायर जंपिग, टेंट पेगिंग, पीईटी डिस्पले आदि साहसिक करतब दिखाकर शारीरिक व मानसिक संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बॉयो सेंसर डॉग स्क्वायड टीम का प्रदर्शन देख भी दर्शक गदगद् रहे। वहीं मराठा लाइट इंफ्रेंट्री की पांचवीं बटालियन की मलखंभ टीम ने भी शानदार साहसिक प्रदर्शन दिखाकर आश्चर्यचकित किया।
शहीद सैन्य अफसरों की जांबाजी को किया नमन
इंडियन मिलिट्री एकेडमी में साल में दो बार जून व दिसंबर में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में शिरकत करने वाले देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होने से पहले शहीद सैन्य अफसरों की जांबाजी से प्रेरणा लेते हैं। शनिवार को पीओपी में शिरकत कर पास आउट होने वाले 377 जेंटलमैन कैडेट्स ने शुक्रवार सुबह आईएमए के वार मेमोरियल पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
युद्ध स्मारक में आईएमए से पास आउट हुए उन 854 सैन्य अफसरों के नाम अंकित हैं जो हर अंतराल बाद देश की रक्षा करते हुए शहीद हो चुके हैं। अकादमी के समादेशक ले. जनरल एसके झा समेत अकादमी के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों व पासिंग आउट बैच में शामिल देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट्स ने वार मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैन्य अफसरों की शहादत को नमन किया। कुछ शहीद सैनिकों के परिजन भी श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे।
युद्ध स्मारक में आईएमए से पास आउट हुए उन 854 सैन्य अफसरों के नाम अंकित हैं जो हर अंतराल बाद देश की रक्षा करते हुए शहीद हो चुके हैं। अकादमी के समादेशक ले. जनरल एसके झा समेत अकादमी के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों व पासिंग आउट बैच में शामिल देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट्स ने वार मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैन्य अफसरों की शहादत को नमन किया। कुछ शहीद सैनिकों के परिजन भी श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे।